यह भजन भी हिंदू धर्म में प्रसिद्ध है और इसमें भगवान राम और देवी सीता के नाम का जाप किया जाता है। भगवान राम हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण भगवान हैं और उनके दिव्य साथी देवी सीता को भी उनके साथ एक रूप में पूजा जाता है।इन नामों का जाप करने से भक्त भगवान राम और देवी सीता की कृपा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। हिंदू धर्म में इस तरह के भजनों या जापों को करने से माना जाता है कि व्यक्ति की आत्मिक शक्ति और धार्मिक उन्नति होती है। धार्मिक अभ्यास में भक्ति और आदर से ये नाम जाप किया जाना चाहिए। यह भजन भगवान राम और देवी सीता के ध्यान में लगाने और उनसे कृपा बढ़ाने का एक सुंदर और पवित्र तरीका है।
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये mp3
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए सीताराम सीताराम सीताराम कहिये lyrics
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि रखे राम ताहि विधि रहिये “टेर ”
मुख में हो राम नाम , राम सेवा हाथ में |
तू अकेला नहीं प्यारे , राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये ,
जाहि विधि रखे राम त्याही विधि रहिये ||1||
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो श्री राम जी को भायेगा
फल आशा त्याग सुभ काम करते रहिये
जाहि विधि रखे राम ताहि विधि रहिये ||2||
जिंदगी की डोर सौंप, हाथ दीनानाथ के
महलों में राखे चाहे झोपड़ी में वास दे
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये ||3||
आशा एक राम जी से , दूजी आशा छोड़ दे ,
नाता एक रामजी से दूजा नाता तोड़ दे
साधू संग राम रंग , अंग अंग रंगिये
काम रस त्याग प्यारे राम रस पगिये ||3||
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये ||