Table of Contents
मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देखना (Sapne Me Mare Hue Ko Jinda Dekhna)
क्या आप भी इस दुविधा में हैं कि मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ संकेत है? वैसे ये स्वप्न अक्सर लोग बार-बार देखते हैं, और उसके परिणामस्वरूप कुछ लोग घबरा भी जाते हैं और उसके अर्थ को समझने में असमर्थ हो जाते हैं। उन्हें हमेशा यह डर रहता है कि कहीं यह सपना उनके जीवन में कुछ अपशगुन तो नहीं लेकर आएगा। कितने बार हम सब ने ऐसा सपना जरूर देखा होगा जिसमे हमारे ही कोई मृत रिश्तेदार, दोस्त या कोई बहुत ही ख़ास हमारे सपने में आया हो।
सपने में मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देखना सही है, शुभ है या अशुभ है क्या आप भी इस बात को लेकर चिंतित हैं? तो इस संबंध में आज के हमारे इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की ये सपनें आप के लिए कितने शुभ होंगे और कितने अशुभ और यह सपने आपको भविष्य के लिए क्या महत्वपूर्ण संकेत देते हैं।
क्यों आते हैं हमें ऐसे सपने
साधारणतया हमें सपने में वही लोग मृत्यु के बाद जिंदा दिखाई देते हैं जिन्हें हम काफी अधिक स्नेह करते हैं या जो हमारे काफी अधिक नज़दीक थे या ऐसा भी हो सकता है कि आपको सपनों में कोई ऐसा व्यक्ति जिंदा दिखाई देता है जिसको आप जानते भी ना हो। हम आपको इस लेख में उस प्रश्न का जवाब भी देंगे उपरोक्त दोनों ही सपने आपके लिए कितने शुभ हैं या अशुभ, और इसके क्या मायने हो सकते हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में मरे हुए किसी परिचित रिश्तेदार को जिंदा देखना
अगर आपने भी अपने सपने में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में अपने किसी मृत परिचित रिश्तेदार को सपने में जिंदा देखा हो तो इसे शास्त्रों के अनुसार अत्यंत ही शुभ सपना माना गया है। यह सपना आपको इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके और आपके परिवार में ऐश्वर्य, मांगलिक उत्सव, खुशियां, समृद्धि और अपार धन दौलत आपने वाली हैं और आपके जीवन के सभी कष्ट या दुख ईश्वर की कृपा से दूर होने वाले हैं।
सपने में मृत व्यक्ति को अपने पास देखना
अगर कोई भी व्यक्ति मरने के बाद आपको अपने पास दिखाई देता है, परंतु वह ना तो आपसे बात करता है, और ना कोई काम कर रहा है, केवल बैठा हुआ दिखाई देता है तो यह सकारात्मक संकेत है। इस प्रकार का सपना भविष्य में लाभ होने का संकेत करता है और और इस और इशारा करता है कि ईश्वर की कृपा से आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी, मान सम्मान, और धन वैभव में वृद्धि होगी।
मरे हुए व्यक्ति को रोते हुए देखना
अगर आपको अपने सपने में कोई मृत रिश्तेदार या सगा संबंधी जीवित अवस्था में रोता हुआ दिखे तो यह सपना इस बात का संकेत है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई है और उसे मुक्ति नहीं मिल पाई है, और उसकी आत्मा भटक रही है। ऐसे में आपको किसी विद्वान पंडित से उस मृत व्यक्ति का तर्पण और पूजा अर्चना कराके उसकी आत्मा की शांति के लिए अन्य जरूरी कर्म जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
सपने में मरे हुए इंसान को दोबारा मरते देखना
इस प्रकार का सपना यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में डर, भय, अशांति और निराशा बनी हुई है। मृत व्यक्ति को जिंदा देखना और फिर मृत होते देखना कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न करने की ओर इशारा करता है। आपको होने वाली हानि की और भी यह एक इशारा है।
सपने में मरे हुए व्यक्ति को मुस्कुराते हुए देखना
अगर आपको कोई सगा संबंधी या रिश्तेदार जिसकी मृत्यु हो गई हो सपने में खुशी से हंसता हुआ दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि वह व्यक्ति आपसे काफी अधिक खुश है और उसका आशीर्वाद आपके साथ है। ऐसा सपना आपके लिए भाग्यशाली होता है और ऐसे सपने देखने के बाद आप अपना भाग्य हुआ समझे।
सपने में मृत व्यक्ति को बीमार देखना
सपने में मृत व्यक्ति को बीमार होते हुए देखने का मतलब है कि आने वाले समय में आपके सामने कई परेशानियां होंगी पारिवारिक परेशानियों के कारण मानसिक आर्थिक रूप से कष्ट होंगे कोई भी कार्य करने में अवरोध उत्पन्न होगा। शारीरिक पीड़ा मानसिक और आर्थिक रूप से समस्या विवाद की स्थिति जैसी परेशानियां आपके सामने होंगी।
सपने में मृत व्यक्ति को क्रोधित देखना
अगर आपको कोई सगा संबंधी या रिश्तेदार जिसकी मृत्यु हो गई हो सपने में गुस्से में या क्रोधित दिखे तो यह इस बात का संकेत है कि वह व्यक्ति आपसे नाराज है और उसकी नजर में आप जो भी काम कर रहे हैं वह गलत है और जिसकी वजह से आपको भविष्य में काफी अधिक नुकसान हो सकता है। शास्त्रों के अनुसार यह अशुभ सपना है और ईश्वर का एक इशारा है की आप अपना गलत काम तुरंत बंद कर दें।
सपने में मरे हुए व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा करना
अगर आप को कोई ऐसा सपना आता है की आप एक कसीस मृत व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा कर रहें है तो शास्त्रों के अनुसार इसे बेहद ही अशुभ माना गया है और यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको काफी अधिक कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपको नौकरी, व्यवसाय या कार्यक्षेत्र में भी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। और हो सकता है कि आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ें।
सपने में मृत व्यक्ति से सलाह लेना
सपने में मृत व्यक्ति से सलाह लेना ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है और यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने में आपकी मदद करेगा, उचित सलाह देगा,जिससे आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे और आपके जीवन में तेजी से उन्नति होगी।
सपने में बहुत सारे मरे हुए व्यक्तियों को एक साथ देखना
सपने में बहुत सारे मरे हुए व्यक्तियों को एक साथ देखना शास्त्रों में अशुभ और बुरा सपना माना गया है क्योंकि इस सपने को देखने के बाद मनुष्य के भविष्य में काफी कठिनाइयँ आती है और उसका समाज में मान सम्मान भी जाता रहता है। ऐसे सपने देखने के बाद परिवार में धन की हानि होती है और परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना होने की भी संभावनाएं बढ़ जाती है।
मृत व्यक्ति से सपने में पैसे मिलते हुए देखना
यह अत्यंत ही शुभ और भाग्यशाली सपना है और यह सपने उन्हीं लोगों को आते हैं जो मन के साफ होते हैं और जिनके कर्म अच्छे होते हैं। ऐसे सपने देखने के बाद मनुष्य को अपार धन दौलत की प्राप्ति होती है। कई बार तो ऐसे सपने देखने के बाद मनुष्य की लॉटरी तक लग जाती है। अगर आप भी उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जिन्हें इस सपने को देखा हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके पित्र और आपका ईश्वर आपके साथ हैं, और उन सभी का आशीर्वाद आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर हैं और जल्द ही आपके परिवार के कष्ट दूर होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें –
पूजा करते समय अगर मिले ये संकेत, तो समझ जाईए आपकी पूजा सफल होने वाली है