आपके लिए प्रस्तुत है “बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला” भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में। आप भजन को You Tube में सुन भी सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है
बड़ी देर भई नंदलाला लिरिक्स इन हिंदी (Badi Der Bhai Nandlala Lyrics in Hindi)
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
ग्वाल बाल इक इक से पूछे,
कहाँ है मुरली वाला रे,
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
कोई ना जाए कुञ्ज गलिन में,
तुझ बिन कलियाँ चुनने को ।
तरस रहे हैं…
तरस रहे हैं जमुना के तट,
धुन मुरली की सुनने को ।
अब तो दरस दिखा दे नटखट,
क्यों दुविधा में डाला रे ।
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
संकट में है आज वो धरती,
जिस पर तूने जनम लिया ।
पूरा कर दे…
पूरा कर दे आज वचन वो,
गीता में जो तूने दिया ।
कोई नहीं है तुझ बिन मोहन,
भारत का रखवाला रे ।
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
ग्वाल बाल इक इक से पूछे,
कहाँ है मुरली वाला रे ।
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
बड़ी देर भई नंदलाला,
तेरी राह तके बृजबाला ।
यह भी पढ़ें –
Shri Krishna Govind Hare Murari – श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी
Achyutam Keshavam Krishna Damodaram – अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं