स्वागतम कृष्ण भजन – Swagatam Krishna Sharanagatam Krishna
Sharnagatm Krishna Bhajan Lyrics
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
अभी आता ही होगा सलोना मेरा
हम राह उसी की तका करते हैं
कविता सविता नहीं जानते है
मन में जो आया सो बका करते हैं
पड़ते उसके पद पंकज में
चलते चलते जो थका करते हैं
उसका रस रूप पिया करते हैं
उसकी छवि छाप छका करते हैं
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
अपने प्रभु को हम ढूँढ लियो
जैसे लाल अमोलक लाखन में
प्रभु के अंग में जितनी नरमी
उतनी नरमी नहीं माखन में
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
स्वागतम कृष्णा शरणागतम कृष्णा
Leave a Comment